प्रकाश के परावर्तन के आधार पर वस्तु तीन प्रकार की होती है- (i) पारदर्शी पदार्थ (ii) अपारदर्शी पदार्थ (iii) पारभासी पदार्थ
(i) पारदर्शी पदार्थ- वह पदार्थ जिससे होकर प्रकाश आसानी से पार कर जाता है, उसे पारदर्शी पदार्थ कहते हैं। जैसे- सीसा, पानी, हवा इत्यादि।
(ii) अपारदर्शी पदार्थ- वह पदार्थ जिससे होकर प्रकाश पार नहीं कर पाता है, उसे अपारदर्शी पदार्थ कहते हैं। जैसे- लकड़ी, कोयला, कुर्सी, लोहा इत्यादि।
(iii) पारभासी पदार्थ- वह पदार्थ जिससे होकर प्रकाश का कुछ भाग पार कर जाता है, उसे पारभासी पदार्थ कहते हैं। जैसे- घीसा हुआ कांच, तेल लगा हुआ कागज, बैलून की रबड़, आंख की पलक, ट्रेसिंग पेपर, चमड़ा, रक्त, दुध, धुआ इत्यादि।
No comments:
Post a Comment